कानपुर: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी को एक और झटका लगा है. चुनाव से ठीक पहले बीएसपी के दो विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.


BSP के दो विधायक BJP में हुए शामिल


यूपी में 2017 में होने वाले चुनाव से पहले नेताओं की दल बदल की प्रक्रिया जोरों पर है. इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती को एक और तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. खबरों के मुताबिक कासगंज से बीएसपी विधायक ममतेश शाक्य और कानपुर जिले के सिकंदरा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक इंद्रपाल सिंह ने आज बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है.


SP, BSP और कांग्रेसी नेता थाम चुके हैं BJP का दामन


आपको बता दें कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे बीएसपी के स्वामी प्रसाद मौर्य और पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी सहित कई प्रमुख नेता बीजेपी में बीते दिनों शामिल हुए हैं.