यूपी चुनाव: BSP ने जारी की पश्चिमी यूपी के 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नाम हैं. सभी उम्मीदवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं. वहीं बीएसपी ने यह भी जानकारी दी है कि पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कल जारी करेगी.
Bahujan Samaj Party (BSP) releases first list of 100 candidates for upcoming #UPpolls
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2017
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने आज मतदान की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई. यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को शुरू होगा जबकि अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होगा. इसके साथ ही 11 मार्च को सभी 5 राज्यों के साथ यूपी के मतदान का परिणाम भी घोषित होगा.
यहां देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें
चुनाव के चलते जल्द बजट के विरोध में चुनाव आयोग पहुंचा विपक्ष
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: नोटबंदी पर क्या कहती है यूपी की जनता ?
In Depth: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चुनाव की तारीखों का एलान, 11 मार्च को आएंगे नतीजे