लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भी 101 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीएसपी अब कुल 403 में से 401 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.


बसपा की तरफ से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोनभद्र जिले की दो सीटें एस.टी या सामान्य होने की स्थिति स्पष्ट होते ही उनके उम्मीदवार भी जल्द सूचित कर दिए जाएंगे.


 


यूपी में सात चरणों में होंगे चुनाव




  • पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग

  • दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को वोटिंग

  • तीसरें चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोटिंग.

  • चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग.

  • पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग.

  • छठें चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर चार मार्च को वोटिंग.

  • सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर आठ मार्च को वोटिंग.

  • सभी पांच राज्यों के चुनावोंम के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.


आपको बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 229 समाजवादी पार्टी के पास, 80 बहुजन समाज पार्टी के पास, 47 बीजेपी के पास, 28 कांग्रेस के पास और 9 राष्ट्रीय लोक दल के पास हैं.


यहां देखें पूरी लिस्ट