यूपी चुनाव: BSP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अबतक 200 उम्मीदवारों का एलान
![यूपी चुनाव: BSP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अबतक 200 उम्मीदवारों का एलान Bsp Releases Second List Of 100 Candidates For Upcoming Up Polls यूपी चुनाव: BSP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अबतक 200 उम्मीदवारों का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/06111606/BSP-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भी 100 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीएसपी ने कल भी पश्चिमी यूपी के 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. यानि अब कुल 403 में से बीएसपी 200 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
पहली लिस्ट के 100 उम्मीदवारों के नाम यहां जानें
आज जिन जिलों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं वो लखनऊ, रामपुर, अमरोहा, इटावा, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, औरया, कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव हैं. बीएसपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट कल जारी करेगी.
यूपी में सात चरणों में होंगे चुनाव
- पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग
- दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को वोटिंग
- तीसरें चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोटिंग.
- चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग.
- पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग.
- छठें चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर चार मार्च को वोटिंग.
- सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर आठ मार्च को वोटिंग.
- सभी पांच राज्यों के चुनावोंम के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
आपको बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 229 समाजवादी पार्टी के पास, 80 बहुजन समाज पार्टी के पास, 47 बीजेपी के पास, 28 कांग्रेस के पास और 9 राष्ट्रीय लोक दल के पास हैं.
यहां देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें
यूपी में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे राहुल-अखिलेश, कांग्रेस को मिल सकती हैं 100 सीटें- सूत्र
सपा में घमासान: पिता-पुत्र में सुलह की कोशिशें तेज, साइकिल चुनाव चिन्ह पर असमंजस बरकरार ABP न्यूज ओपिनियन पोल: मुलायम-अखिलेश के अलग होने पर बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी कौन बनेगा मुख्यमंत्री: यूपी के 75 जिलों के 75 पत्रकारों का अनुमान, BJP बनेगी सबसे बड़ी पार्टीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)