लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोला. पीएम मोदी पर ‘सरकारी मशीनरी का खुलेआम दुरूपयोग करने’ का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि मोदी और बीजेपी निरंकुशता और मनमानेपन की सीमा को पार करते जा रहे हैं.
विरोधी पार्टियों को लगातार निशाना बना रही मोदी सरकार
मायावती ने दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल के बीएसपी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी राज्य सरकारें राजनीति द्वेष और संकीर्ण जातिगत भावना के साथ काम करके विरोधी पार्टियों को लगातार निशाना बना रही हैं और इस क्रम में सरकारी मशीनरी का खुले तौर पर दुरूपयोग किया जा रहा है.’’
उचित और संतोषजनक समाधान
बीएसपी सुप्रीमो कहा कि ईवीएम को लेकर दक्षिण भारत के राज्यों के लोगों में भी काफी आशंकाएं हैं. ‘‘सुप्रीम कोर्ट में यह मामला आ जाने से इस समस्या का कोई उचित और संतोषजनक समाधान निकलेगा.’’
अंबेडकर के नाम पर वोट की राजनीति
मायावती ने कहा कि समाज के गरीब, शोषित और पिछड़े वर्ग की सही मायने में सरकार ने सुध लेना छोड दिया है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम वोट की राजनीति और स्वार्थ के कारण बीजेपी भी आजकल लेने लगी है लेकिन सरकारी संरक्षण में उनके अनुयायियों को विभिन्न प्रकार से शोषण, उपेक्षा और तिरस्कार और हर स्तर पर जुल्म ज्यादती और अन्याय का शिकार बनाया जा रहा है.