लखनऊ: बीएसपी मुखिया मायावती ने स्कैम शब्द के ‘एम’ को मायावती का सूचक बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने आज मेरठ की एक जनसभा में कहा था कि बीजेपी स्कैम यानी एस से एसपी, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती के खिलाफ लडाई लड़ रही है.


बीएसपी मुखिया ने उनकी टिप्पणी को उनकी जातिवादी मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि यह उनकी दलित विरोधी मानसिकता का भद्दा प्रदर्शन है. मायावती ने कहा कि मोदी व बीजेपी को सबसे पहले नोटबंदी के अपरिपक्व और जन पीडादाई फैसले के पीछे के स्कैम का हिसाब किताब जनता के सामने रखना चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार स्वयं ही कालाधन भ्रष्टाचार स्कैम और वादा खिलाफी की सबसे बडी पोषक है.


मायावती ने यह भी कहा कि मोदी की स्कैम संबंधी परिभाषा की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी बात प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देती.


उत्तर प्रदेश को 'स्कैम' से मुक्ति दिलाना है: मोदी


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 'स्कैम' से मुक्ति दिलानी है. मोदी ने साथ ही कहा कि यूपी से गुंडाराज का खात्मा करना है, ताकि बहन-बेटियों की सुरक्षा की जा सके. मेरठ के शताब्दीनगर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने 'स्कैम' का मतलब समझाते हुए कहा, "एस मतलब एसपी, सी मतलब कांग्रेस, ए मतलब अखिलेश और एम मतलब मायावती."


एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, "यूपी चुनाव में पहली बार ऐसा गठबंधन देखने को मिल रहा है. जो लोग खुद को नहीं बचा सकते, वे यूपी को क्या बचाएंगे?" मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के पास हिंदुस्तान का नंबर-1 राज्य बनने का सामथ्र्य है. जब तक आप उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार में शामिल लोगों को उनके घर नहीं भेजते, तब तक मैं दिल्ली से आपके लिए जो भेजता हूं, वह आपके पास नहीं पहुंच सकता."


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवेश द्वार है मेरठ 


प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवेश द्वार है. हमारी लड़ाई भूमि कब्जा करने वालों व मां-बेटियों की इज्जत से समझौता करने वालों के खिलाफ है. भ्रष्टाचार के कारण उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश छोड़कर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, "मुझे प्रदेश के लिए और काफी कुछ करना है. मैं उत्तर प्रदेश को लाभ पहुंचाना चाहता हूं, लेकिन यहां की सरकार रुकावट डाल रही हैं. इसलिए इन्हें हटाना बहुत जरूरी है."


यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हुए मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश की आन, बान और शान की ताकत मेरठ में है, लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि यह गारंटी भी नहीं है कि कोई आदमी शाम को सही-सलातम वापस लौटेगा या नहीं. यहां व्यापारियों की सरेआम हत्या की जा रही है. प्रदेश में गुंडों का राज है."


यूपी से माफियाराज को हटाने के लिए करना होगा मतदान


मोदी ने सूबे की अखिलेश यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में इस बार भ्रष्टाचार और माफियाराज के खिलाफ वोट करना है, ताकि ये दोबारा सत्ता में न आ सकें. मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में यूपी में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे हुए. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. लेकिन इस चुनाव में यूपी से माफियाराज को हटाने के लिए मतदान करना होगा.


प्रधानमंत्री ने कहा, "लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता ने भारी संख्या में सीटें जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. इसके बाद हमने भी यूपी की बेहतरी के लिए हर संभव कोशिश की." उन्होंने कहा, "यूपी की जनता की बेहतरी के लिए जितना संभव है, उतना मैं करता हूं. यूपी का कर्ज मेरे ऊपर है. यह कर्ज चुकाना है. यूपी की जनता ने बहुत स्नेह और प्यार दिया है."


जनता के मान-सम्मान के लिए हर संभव कदम


मोदी ने कहा कि यूपी सरकार ने पिछले पांच सालों में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए. यूपी के नौजवान बाहर के प्रदेशों में जाकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन बिताते हैं. यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो युवाओं को राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जिसपर आज तक कोई दाग नहीं लगा है. देश में ऐसी सरकार है, जिसने अपनी जनता के मान-सम्मान के लिए हर संभव कदम उठाए हैं.