इलाहाबाद: एनसीटीई द्वारा बीएड डिग्रीधारकों को भी प्राइमरी स्कूलों के टीचर के योग्य मानने के फैसले के विरोध में बीटीसी डिग्रीधारकों ने इलाहाबाद में सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. कई जिलों से सैकड़ों की तादात में आए बीटीसी डिग्रीधारकों ने इस मौके पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.


प्रदर्शनकारियों ने जब केंद्र सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की तो पुलिस से उनकी तीखी झड़प हुई. पुलिस ने जाम हटवाने के लिए लाठियां पटककर हल्का बल प्रयोग किया. इससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. बाद में अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को समझा - बुझाकर किसी तरह शांत कराया.


प्रदर्शन कर रहे बीटीसी डिग्रीधारकों ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने इस नियम को वापस नहीं लिया तो वह आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने उनतीस जून को नियम में बदलाव कर बीएड डिग्रीधारकों को भी प्राइमरी टीचर के आवेदन की छूट दे दी थी. इससे पहले सिर्फ बीटीसी वालों को ही प्राइमरी टीचर बनने की छूट थी, जबकि बीएड डिग्रीधारकों को उच्च प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ाने की छूट थी.


बीटीसी डिग्रीधारकों का कहना है कि इससे उनके रोज़गार पाने के अवसर मौके और कम होंगे. इलाहाबाद में बीटीसी डिग्रीधारकों का यह प्रदर्शन सिविल लाइंस के सुभाष चौक पर हुआ. प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी करते हुए नियमों में बदलाव नहीं किया गया तो वह अगले हफ्ते हिंसक आंदोलन करने को मजबूर होंगे.