सरकारी नौकरी: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (बीटीएससी) ने स्पेशलिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के 6437 पदों पर बहाली निकाली है. इन पदों के लिए कमीशन की वेबसाइट- btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है.


कुल 6437 पदों में मेडिकल ऑफिसर के 2425 और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 4012 पद हैं. सामान्य, ओबीसी और सामान्य श्रेणी के आरक्षित कैंडिडेट को आवेदन फी के तौर पर 200 रुपए देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, ईबीसी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 50 रुपए रखा गया है.


आयुसीमा की बात करें तो इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के 37 साल तक की आयु के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी की लड़कियां और बीसी, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट 40 साल की उम्र सीमा तक अप्लाई कर सकते हैं. एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए अप्लाई करने की अधिकतम आयु सीमा 42 साल है.


याद रखने योग्य तारीख


आवेदन की शुरुआत-18 सितंबर


आवेदन की आखिरी तारीख- 18 अक्टूबर


वेतनमान


इन पदों पर बहाल होने वाले व्यक्ति को 9300-34800 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर 5400 रुपए का ग्रेड पे होगा. वेतन के साथ ही कई तरह के अन्य लाभ भी मिलेंगे.


स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए योग्यता


मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ एमडी या एमएस की डिग्री होनी चाहिए.


मान्यता प्राप्त अस्पताल में 12 महीने का इंटर्नशिप


मेडिकल ऑफिसर के लिए योग्यता


कैंडिडेट के पास एमबीबीएस की डिग्री हो


यह भी पढ़ें-


स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत


PNB घोटाला मामला: आज ब्रिटेन की अदालत में हो सकती है नीरव मोदी की पेशी


दिल्ली: PM मोदी के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी, मांगा समय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI