उप-जिलाधिकारी (सदर) पारस नाथ मौर्य ने बताया कि तड़के करीब चार बजे बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी गांव के पास आगे निकलने की कोशिश कर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बरेली से कछला जा रहे कावड़ियों से भरी एक सवारी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे वह एक खड्ड में जा गिरी.
राजभर वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी ने किया सम्मेलन
अपना रोजगार शुरु करना चाहते हैं तो सरकारी सलाह के लिए इस नंबर पर करें फोन
उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 20 कांवड़िये घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गम्भीर रूप से घायल कुछ कांवड़ियों को बरेली रेफर किया गया है. इस हादसे से नाराज अन्य कावड़ियों ने टक्कर मारने वाले ट्रक में आग लगा दी और उस रास्ते से गुजर रहे करीब आधार दर्जन वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की.
मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (नगर) जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बवाल पर काबू पाया.
यूपी के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, आप भी जानिए अपने इलाके का हाल
यूपी के विकास के बिना नहीं हो सकती भारत की तरक्की: राष्ट्रपति कोविंद