बजट पर राबड़ी देवी बोलीं- इसमें आम जनता के लिए कुछ नहीं, ये सिर्फ बड़े व्यापारियों के लिए
राबड़ी देवी ने निशाना साधते हुए कहा कि ये बजट सिर्फ बड़े व्यापारियों के लिए है. इसमें आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है. बिहार और देश की जनता को ठगने का काम किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे का निजीकरण कर दिया है. अब लोगों से मनमाना टिकट का दाम वसूला जाएगा.
पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि इस बजट में आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि ये बजट बड़े व्यापारियों के लिए है. बिहार और देश की जनता को ठगने का काम किया गया है. राबड़ी देवी ने आरोप लगया कि सरकार ने रेलवे का निजीकरण कर दिया है, इससे रेलवे की स्थिति बिगड़ेगी. लोगों से मनमाना टिकट का दाम वसूला जाएगा. राबड़ी देवी ने कहा कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे उस समय के मुनाफे से अभी की तुलना की जाए तब पता चलेगा.
बजट का नीतीश ने किया स्वागत, कहा- ऐसा संदेश न जाए कि रेलवे का निजीकरण किया जाएगा
राबड़ी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत के तहत गरीबों का इलाज नहीं हो रहा है. जनता सब देख रही है, ये लोग देश को बदलने की जगह देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह एयर इंडिया ही नहीं देश का सबकुछ बेच देंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की हालत चौपट हो गई है. सरकार के कोई भी मंत्री ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं. सारी व्यवस्था नीतीश कुमार के हाथों में हैं. उन्हें सबकुछ पता है लेकिन वे डर की वजह से कुछ नहीं बोल रहे हैं.
यह भी देखें