सीएम शिवराज सिंह के गढ़ में ही उनकी पत्नी पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, कहा- 'आपने प्यासा मार डाला'
चुनाव प्रचार के दौरान साधना सिंह को बुधनी विधानसभा के गांव रहटी में मतदाताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा. गांव की महिलाओं ने कहा कि आप पीने के पानी की व्यवस्था नहीं करा पाए हैं, मध्यप्रदेश को क्या समृद्ध बनाएंगे?
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सर पर हैं. ऐसे में लगभग सभी दल के नेता घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं, और जनता अपनी शिकायतों को इन जनप्रतिनिधियों के सामने रख रही है. मध्य प्रदेश का बुधनी विधानसभा क्षेत्र शिवराज सिंह का गढ़ माना जाता है. शिवराज के गढ़ में प्रचार की कमान उनकी पत्नी साधना सिंह ने संभाल रखी है. चुनाव प्रचार के दौरान साधना सिंह को बुधनी विधानसभा के गांव रहटी में मतदाताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा. गांव की महिलाओं ने कहा, ''आप पीने के पानी की व्यवस्था नहीं करा पाए हैं, मध्यप्रदेश को क्या समृद्ध बनाएंगे?''
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह नौ नवंबर को बुधनी विधानसभा के रेहटी मे चुनाव प्रचार को लेकर जनसंपर्क कर रही थी. यहां पर दुलारी बाई ने साधना सिंह को पीने के पानी को लेकर खरी-खोटी सुना दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए ही कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा और शोभा ओझा ने साधना सिंह को घेरा.
जो मुख्यमंत्री पिछले 13 साल में, अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में ही पीने के पानी की व्यवस्था नही करा पाए, वो मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने की बात कर रहे हैं, आज जनसम्पर्क के दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह से जनता ने कहा कि "मैडम, आपने तो प्यासा मार डाला"@INCIndia @INCMP pic.twitter.com/MusdtTZs13
— Shobha Oza (@Shobha_Oza) November 12, 2018
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. फिलहाल प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इन चुनाव का परिणाम 11 दिसंबर को आएगा.
यह भी देखें: