यूपी: कानुपर में इमारत गिरी, पांच लोगों की मौत, 50 से ज्यादा मजदूर घायल
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. हादसे वाली जगह एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि ये इमारत समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष महताब आलम की थी. सात मंजिला ये इमारत उस वक्त गिरी, जब उस पर लैंटर डालने का काम चल रहा था. इस बिल्डिंग में 100 से ज्यादा मजदूर काम पर लगे हुए थे.
Uttar Pradesh: NDRF teams conduct rescue operations at the building collapse site in Kanpur's Jajmua. pic.twitter.com/kv5lcdWayT
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2017
पुलिस फायर बिग्रेड और सेना के जवानों ने मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ के कमांडर आलोग कुमार ने बताया है कि इस हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, घायल मजदूरों का इलाज कानपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.