(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बुलंदशहर हिंसा: अब तक 4 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी योगेश राज अब भी फरार, इलाके में शांति- ADG
एडीजी ने कहा कि IG रेंज की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. गौवंश काटने और मारपीट के मामले पर एसआईटी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि वहां पर आरएएफ की 5 और पीएसी की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है. मौके पर लागतार गस्त की जा रही है.
बुलंदशहर: बुलंदशहर हिंसा के दूसरे दिन एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की पूरा जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि अब इलाके में पूरी तरह शांति है. एडीजी ने बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों गिरफ्तार किए गए हैं, उनके नाम चमन, देवेंद्र, आशीष और सतीश है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी योगेश राज अब भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने साफ किया है कि घटना की जांच हो रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडीजी का कहना था कि इलाके में शांति है, लेकिन हालात पर नजर रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है. इस घटना के पीछे कौन है, इस सवाल के जवाब में एडीजी का कहना है कि अभी किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.
आनंद कुमार ने कहा कि शहीद इंस्पेक्टर को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी जा रही है. इंस्पेक्टर का शव एटा में उनके गांव लाया गया है आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एडीजी ने कहा कि इस घटना को किसी का फेलियर बताना जल्दबाजी होगी, एसआईटी की जांच के बाद ही ये पता चल पाएगा कि इसमें किसी की गलती थी या नहीं. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ADG Law & Order Anand Kumar: It would be premature to say it was an intelligence failure or failure of any other agency. No action will be taken against any policeman till probe is complete #Bulandshahr pic.twitter.com/QYSBcT9kfj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
एडीजी ने बताया कि IG रेंज की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. गौवंश काटने और मारपीट के मामले पर एसआईटी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि वहां पर आरएएफ की 5 और पीएसी की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है. मौके पर लागतार गस्त की जा रही है. उनका कहना है कि अगर ये घटना किसी की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाएगी. किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
हिंसा में मारे गए स्थानिय युवक सुमित के बारे में उन्होंने कहा कि सुमित का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है और उसके शरीर से एक गोली भी मिली है. गोली कितने बारे की है इसकी जांच की जा रही है.
ADG Law & Order Anand Kumar: A bullet has been recovered from the body of Sumit, who died in #Bulandshahr violence yesterday. The final post-mortem report will ascertain the bore of the bullet. pic.twitter.com/fDi3PG1R52
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच एसआईटी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. हत्या के मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसमें पहले नंबर पर बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज का नाम है. बीजेपी युवा स्याना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल, वीएचपी कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी किया नामजद किया गया है. इसके अलावा अन्य 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
राजभर बोले ये वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की साजिश योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की साजिश है. अब तो पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम भी शामिल किया है. मुस्लिम इज्तेमा कार्यक्रम के दिन ही क्यों विरोध-प्रदर्शन हुए? यह अशांति फैलाने की कोशिश है.
मायावती ने कहा- अराजकता को संरक्षण देने का परिणाम है बुलंदशहर हिंसा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भीड़ की हिंसा के लिये प्रदेश की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हर तरह की अराजकता को संरक्षण देने का परिणाम है कि अब क़ानून के रखवाले भी बलि चढ़ रहे हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-बुलंदशहर की घटना मानवता के खिलाफ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो कुछ भी बुलंदशहर में हुआ यह मानवता के खिलाफ है. राज्य सरकार ने कहा है कि जो लोग भी इस घटना में संलिप्त हैं उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि अशांति फैलाने वाले लोगों से सावधान रहें.
बुलंदशहर हिंसा पर कांग्रेस ने कसा सीएम योगी पर तंज बुलंदशहर हिंसा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि राज्य का ख्याल रखने के बजाय, योगी तेलंगाना में विष फैला रहे हैं.