बुलंदशहर: यूपी के योगी राज में लगभग हर रोज पुलिस एनकाउंटर हो रहे हैं. ताजा मामला बुलंदशहर का है जहां पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. अनूपशहर पुलिस और बिजली की एचटी लाइन के लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान इस्लाम नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस्लाम की फायरिंग में एक गोली पुलिस की जीप में भी लगी थी.



पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद किए हैं. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा के पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुट गई है. इस्लाम पर एचटी लाइन की लूट-पाट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. आरोप है कि इस्लाम और उसके साथी कई मीटर तक के बिजली की तार काटकर बेच देते थे.


इसके अलावा इस्लाम, बुलंदशहर की एक बड़ी डकैती में वांछित चल रहा था. कुछ समय पहले बुलंदशहर में लगातार पांच डकैती हुई थीं जिसमें से एक मामला 15 लाख की डकैती का था. इस मामले में इस्लाम के अलावा चार अन्य लोग जेल भेजे जा चुके हैं.


योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से ही यूपी में लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं. पुलिस और सरकार का कहना है कि गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा लेकिन मुठभेड़ में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस झूठे एनकाउंटर कर रही है.


कुछ दिन पहले गाजियाबाद पुलिस पर भी झूठे एनकाउंटर के आरोप लगाए गए हैं. 24 मार्च को सुन्दर नाम के एक 18 साल के युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था और 25 मार्च को उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ चुके हैं.


यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे हों. विपक्षी पार्टियां भी योगी सरकार की पुलिस पर झूठे एनकाउंटर करने के आरोप लगा चुकी हैं लेकिन सीएम योगी ने कहा कि पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है, फर्जी एनकाउंटर नहीं कर रही.