बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी खुद की उंगली को गंडासे से काट डाला है. दरअसल वो अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट देना चाहता था लेकिन गलती से उससे दूसरी पार्टी को वोट पड़ गया. इस बात से वो इतना गुस्सा हुआ कि उसने अपनी उंगली ही काट डाली.


बुलंदशहर में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग थी. बुलंदशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी से भोला सिंह, कांग्रेस से बंसी पहाड़िया और बीएसपी (गठबंधन) से योगेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं. पवन नाम का लड़का बीएसपी को वोट डालना चाहता था लेकिन उसने गलती से बीजेपी को वोट डाल दिया.


इस बात से उसे बेहद गुस्सा आया और उसने घर पहुंच कर गंडासे से उंगली को ही अलग कर दिया. परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. उसके भाई ने बताया कि पवन अपनी गलती के कारण आवेश में था.


पवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वो वोटिंग के लिए पहुंचा तो जल्दीबाजी में गलत बटन दबा दिया. इस बात से वो खुद से ही नाराज हो गया. इसके बाद घर पहुंच कर उसने गंडासे से अपनी उंगली को काट कर अलग कर दिया.


1995 में अलग हो गए थे एसपी-बीएसपी के रास्ते, जानें आखिर क्या था गेस्ट हाउस कांड


संदिग्ध बनी हुई है यूपी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका- मायावती


वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आजम विवादित बयान दे रहे हैं- नूर बानो