यूपी: जिस आईएएस अभय के घर से सीबीआई को 47 लाख मिले, पिछले साल हुई थी उनकी शादी
बता दें कि अभय 2007 बैच के आईएएस अफ़सर हैं,अभय को इसी साल बुलन्दशहर का डीएम बनाया गया था. सीबीआई ने अभय के यहां छापा अखिलेश सरकार में डीएम फतेहपुर के पद पर रहते हुए अवैध खनन पट्टे बांटने और खनन करवाने के मामले में मारा है.
नई दिल्ली: सीबीआई ने यूपी के दो आईएएस अधिकारियों के घर पर छापे मारे हैं. खनन घोटाले के मामले में दोनों अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. अभय बुलन्दशहर के डीएम हैं. उनके सरकारी बंगले से सीबीआई ने 47 लाख रूपये बरामद किए हैं. सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज कर लिया है. अभय को इसी साल बुलन्दशहर का डीएम बनाया गया था. स्कूलों का निरीक्षण करते हुए, सड़क की क्वालिटी चेक करते हुए उनके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. अस्पताल में एक डॉक्टर को डांटते हुए उनके एक वीडियो की बड़ी चर्चा हुई थी.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने को 2016 में माइनिंग घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. यूपी के सात जिलों में जांच शुरू हुई. सबसे पहले आईएएस अफ़सर बी चंद्रकला के यहां छापा पड़ा. उनसे पूछताछ हुई. सोशल मीडिया में चंद्रकला बहुत एक्टिव रहती थीं. इस बार अभय सीबीआई की जाल में फंस गए हैं. अखिलेश यादव की सरकार में वे फ़तेहपुर के डीएम थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने घूस लेकर खनन के पट्टे दिए.
अभय 2007 बैच के आईएएस अफ़सर हैं. राजस्थान के रहने वाले अभय को यूपी कैडर मिला. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी, मसूरी से ट्रेनिंग करने के बाद अभय की पहली तैनाती उन्नाव में हुई. वहां उन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया. इसके बाद अभय बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी बने. फिर उन्हें अमरोहा जिले का डीएम बनाया गया. इसी दौरान अभय ने अपने ही बैच की आईएएस अधिकारी किंजल सिंह से शादी कर ली. ब्यूरोक्रेसी में इस विवाह की बड़ी चर्चा रही. इसके बाद अभय गोंडा के तो उनकी पत्नी किंजल बहराइच की डीएम बनीं. बाद में दोनों में अनबन हो गई. धीरे- धीरे रिश्ते ख़राब होने लगे. फिर दोनों ने तलाक़ ले लिया. किंजल ने बाद में सीनियर आईएएस अधिकारी अनिल सागर से शादी कर ली.
किंजल सिंह से रिश्ता टूटने के बाद अभय भी टूट गए थे. मानसिक रूप से वे महीनों तक तनाव और डिप्रेशन में भी रहे. इसी दौरान उन्होंने यूपी सरकार के कई विभागों में स्पेशल सेक्रेटरी की ड्यूटी भी की. लोकसभा चुनाव के दौरान वे यूपी के अपर मुख्य चुनाव अधिकारी भी रहे. पिछले ही साल उन्होंने प्रतापगढ़ की रहने वाली माधवी से शादी की. लखनऊ में हुए रिसेप्शन में राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. अभय के घर सीबीआई की छापेमारी से यूपी की अफ़सरशाही में हड़कंप मचा है.
आगरा बस हादसा: पहली जांच का निष्कर्ष, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा