बुलंदशहर: 2009 से 2014 तक बुलंदशहर के सांसद रहे कमलेश वाल्मिकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनकी लाश का रंग नीला पड़ चुका था और शरीर पर चोटों के भी निशान थे. पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है जबकि परिजन इसे कत्ल बता रहे हैं.
खुर्जा इलाके के सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद के घर का दरवाजा बंद था, परिवार के लोगों ने जब दरवाजा खोला तो अंदर के हाल देख कर चौंक गए. परिजनों ने कहा कि शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. और जिस तरह से चोट के निशान दिख रहे थे, शरीर नीला हो चुका था वह काफी संदिग्ध लग रहा था.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर तुरंत की पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा.
आपको बता दें कि कल्याण सिंह उस वक्त समाजवादी पार्टी के खास थे और कमलेश को उनकी पसंद माना जाता था. कमलेश को अधिक राजनीतिक अनुभव नहीं था लेकिन वो पहली बार में ही संसद पहुंचने में सफल रहे थे.
बाराबंकी: जहरीली शराब पीने से तीन सगे भाइयों और पिता की मौत, कई की हालत बेहद गंभीर
देवरिया: शादी के मंडप से फरार दुल्हन मिली प्रेमी के घर, पंचायत ने करा दी शादी
यूपी: लाल जोड़े में महराजगंज के रिंकू की जीवनसंगिनी बनी जर्मनी की स्वीटी
बाइक चोर गैंग का सरगना निकला नेता गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइकें बरामद
यूपी: पत्नी पर था अवैध संबंधों का शक, सास-ससुर को कुल्हाड़ी से काट डाला