बीजेपी विधायक के दामाद ने पेट्रोल पम्प संचालक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के बुलंदशहर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि आरोपी बीजेपी विधायक का दामाद है.
बुलंदशहर: बिजनौर जिले की चांदपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश सैनी के दामाद और उनके साथियों ने मिल कर एक पेट्रोल पम्प संचालक को पीट दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरु कर दी है.
बीजेपी विधायक कमलेश सैनी के दामाद अशोक सैनी बुलन्दशहर के खुर्जा में रहते हैं. रविवार को पेट्रोल पम्प पर गैस भरवाने के लिए लगी वाहनों की लम्बी लाइन को लेकर अशोक सैनी और पम्प संचालक शलभ पाण्डेय में विवाद बढ गया.
आरोप है कि अशोक सैनी ने अपने भाईयों व साथियों के साथ मिलकर शलभ पाण्डेय की लाठी व रायफल की बटों से पिटाई कर दी.
ये पूरा मामला कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया जो अब इलाके में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि पम्प संचालक शलभ पाण्डेय के साथ मारपीट हो रही है.
शलभ का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है.
बुलंदशहर के एसपी देहात मनीष मिश्रा ने कहा कि दो पक्षों के बीच का विवाद है, दोनों का आस-पास में पेट्रोल पम्प है. विवाद हुआ, वीडियो वायरल हुआ ये ठीक है लेकिन पुलिस द्वारा कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है.