एक्सप्लोरर
बुलंदशहर: बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से लोगों में दहशत, घरों के बाहर दे रहे हैं पहरा
यूपी की अलग-अलग जगहों से बच्चा चोरी की अफवाहें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए ये अफवाहें फैल रही हैं. बुलंदशहर में बच्चा चोर गिरोह की दहशत के कारण लोग रात को घरों के बाहर पहरा दे रहे हैं.
बुलंदशहर: यूपी में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के आतंक की अफवाह फैलती ही जा रही है. बच्चा चोरी के अफवाहों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. प्रशासन की तरफ से लगातार इस मामले को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है फिर भी अफवाहों थमने का नाम नहीं ले रहीं. हालात ये हैं कि यूपी के बुलंदशहर में बच्चा चोर गिरोह की दहशत के कारण लोग रात को पहरा देने को मजबूर हैं. दहशतजदा ग्रामीण रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अब बच्चों ने स्कूल भी जाना तक बंद कर दिया है. रात के अंधेरे में हाथों में टॉर्च और लाठी-डंडे लेकर गांव के बाहर ग्रामीण सिर्फ इसीलिए पहरा दे रहे हैं ताकि अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकें और बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के लोगों को पकड़ सकें.
दरअसल इन दिनों बच्चा चोर गिरोह की अफवाहें तूल पकड़ रही है और अफवाहों के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रात को सोने के बजाय पहरा दे रहे हैं. बुलंदशहर से महज 4 किलोमीटर दूर गांव मिर्जापुर में देर रात को बच्चा चोर गिरोह के आने का शोर मचा, तो गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर बच्चा चोर की तलाश में जुट गए. पर कुछ हाथ नहीं लगा.
बुलंदशहर में पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन हैरत की बात ये है कि बच्चा चोरी का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. बुलंदशहर के एसएसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे. शहर में हाल ही में भीड़ ने एक शख्स को बच्चा चोर समझ कर पीट दिया. इस दौरान एक बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई.
हापुड़ में भीड़ का शिकार बनी बुजुर्ग महिला
ऐसी ही घटना हापुड़ के पिलखुवा इलाके में हुई जहां भीड़ ने बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा. भीड़ का आरोप था कि महिला बच्चा चोर है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें जारी हैं. 23 अगस्त को भीड़ ने बुजुर्ग महिला को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया था.
मेरठ में भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर युवक को पीटा
मेरठ में भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर एक युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने मुश्किल से भीड़ के चंगुल से आरोपी को बचाया और थाने ले गए. पुलिस थाने में भी भीड़ ने आरोपी पर हमले का प्रयास किया. पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को जैसे तैसे हटाया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका
Opinion