पीएम मोदी की बातें सुन कर इस टीचर ने छात्राओं के लिए अपनी सैलेरी से बनवाए 5 शौचालय
यूपी के एक टीचर ने 400 छात्राओं के लिए अपनी सैलेरी से 5 शौचालय बनवाए हैं. टीचर सुनील दीक्षित के इस काम की अब हर ओर तारीफें हो रही हैं.
![पीएम मोदी की बातें सुन कर इस टीचर ने छात्राओं के लिए अपनी सैलेरी से बनवाए 5 शौचालय bulandshahr teacher donate his salary for making five toilets for girl students पीएम मोदी की बातें सुन कर इस टीचर ने छात्राओं के लिए अपनी सैलेरी से बनवाए 5 शौचालय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/04172937/buland.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर जिले के एक टीचर की हर ओर तारीफ हो रही है. दरअसल मामला ही कुछ ऐसा है. इस टीचर ने अपने वेतन से स्कूल में 5 शौचालयों का निर्माण कराया है. टीचर सुनील कुमार दीक्षित का कहना है कि उन्होंने छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर ये कदम उठाया.
खानपुर ब्लॉक के लढाना गांव में जनता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज है. ये कॉलेज करीब 5 दशक पुराना है और यहां करीब 800 बच्चे पढ़ते हैं जिनमें करीब 400 छात्राएं हैं. इन छात्राओं के लिए महज एक शौचालय ही था. छात्राएं को काफी काफी देर इंतजार करना पड़ता था और इस परेशानी के कारण काफी छात्राएं स्कूल आने से कतराती भी थीं.
हाल कई बार ये हो जाता था कि छात्राओं को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था. एक दिन पीएम मोदी की बातों को सुनते हुए टीचर सुनील दीक्षित के मन में विचार आया कि छात्रा शौचालय के लिए काम किया जाना चाहिए. इसके बाद उन्होंने इसके लिए अपने वेतन से काम कराने का फैसला किया.
उन्होंने करीब 80 हजार रुपये से 5 बालिका शौचालयों का निर्माण कराया है जिसकी तारीफ छात्राएं तो कर ही रही हैं साथ ही टीचर, प्रिंसिपल व बीएसए भी उनके इस काम की प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं सुनील दीक्षित महज यही कहते हैं कि ये काम बेहद जरूरी था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)