बुलंदशहर हिंसा: UP पुलिस की बड़ी लापरवाही, आरोपियों के पोस्टर में छापी आम नागरिक की तस्वीर
पुलिस ने 24 घंटे पहले 18 आरोपियों का एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में एक आरोपी के नाम के ऊपर उसके हमनाम बेगुनाह का फोटो लगा दिया गया.
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में गोकशी के बाद हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने 24 घंटे पहले 18 आरोपियों का एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में एक आरोपी के नाम के ऊपर उसके हमनाम बेगुनाह का फोटो लगा दिया गया.
दरअसल मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने दावा किया कि आरोपियों की सूची में उसकी तस्वीर लगा दी गई है. उसने आज मेरठ में एडीजी प्रशांत कुमार के ऑफिस पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और अपराधियों के पोस्टर से अपना नाम हटाए जाने की मांग की. उसने एडीजी को अपना आधारकार्ड, एम्पलाई कार्ड और खुद के नाम, वल्दियत और पते से संबंधित दस्तावेज भी सौंपे हैं. विशाल त्यागी नाम के इस शख्स ने कहा, 'पुलिस ने मुझे कोई और समझकर सूची में तस्वीर लगा दी. मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. मैं घटनास्थल से 40 किमी दूर था.'
A man, Vishal Tyagi claims his photo was wrongly published in list of absconding persons by Police in Bulandshahr violence case. He says, "Police mistook me for someone else &published my picture. I’ve nothing to do with the incident, I live 40kms away from the place of incident" pic.twitter.com/j1pZa4P7m5
— ANI (@ANI) December 15, 2018
यह मामला सामने आने के बाद एसपी अतुल कुमार ने कहा, 'यह मामला हमारे ध्यान में आया है कि एक फोटो गलती से प्रकाशित हो गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और तस्वीर हटा ली जाएगी.' बता दें कि बीते शुक्रवार को पुलिस ने फरार 18 आरोपियों की तस्वीर जारी की थी. युवक का कहना है कि उसी 18 आरोपियों में पुलिस ने उसकी भी तस्वीर लगा दी.