बुलंदशहर: पुलिस ने बुलंदशहर हिंसा मामले में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को गोली मारने के आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को नोएडा-बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जिनसे पुलिस को प्रशांत के बारे में जानकारी मिली थी. नट को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.


पुलिस उस पिस्टल की भी तलाश कर रही है जिससे सुबोध को गोली मारी गई थी. पुलिस ने कई वीडियो की भी जांच की थी जिसके बाद प्रशांत नट पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु किया था. दरअसल पुलिस को कई वीडियो मिले थे जो हिंसा से संबंधित थे.


इन वीडियो के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को तलाश करना शुरु किया था. हालांकि अभी भी पुलिस को कुछ लोगों की तलाश है.


योगी आदित्यनाथ ने कहा- राजनीतिक षड्यंत्र का नतीजा थी बुलंदशहर हिंसा


बुलंदशहर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ये हिंसा उन लोगों का 'राजनीतिक षडयंत्र' था, जिनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी है. योगी ने कहा, 'बुलंदशहर की घटना एक साजिश थी. साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. ये साजिश राजनीतिक षड्यंत्र था.'


उन्होंने कहा, 'जो कायर हैं, जो आमने सामने किसी चुनौती का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं वे पैरों के नीचे जमीन खिसकते देख एक दूसरे के गले मिल रहे हैं. प्रदेश सरकार इस प्रकार की किसी साजिश को सफल नहीं होने देगी. सख्ती से निपटेगी. कानून का राज हर हाल में होगा.'