योगेश राज ने जारी किया वीडियो
बजरंग दल के नेता योगेश राज को या तो गिरफ्तार किया जाएगा या फिर वो खुद सरेंडर करेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल उसने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो खुद को निर्दोष बता रहा है. वो कह रहा है कि पुलिस मामला दर्ज कर रही थी तो फिर ऐसे में हंगामा क्यों किया जाएगा. उसने कहा कि दो घटनाएं घटी थीं जिसकी सूचना पाकर मैं वहां पहुंचा था. हम स्याना थाने में थे जहां हमें जानकारी मिली कि ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है. एक पुलिसकर्मी और एक युवक भी इसमें मारे गए. जबकि दूसरी घटना में मैं मौजूद नहीं था.
घटना का नया वीडियो आया सामने
इस घटना का एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आक्रोशित भीड़ पत्थरबाजी कर रही है. युवकों के हाथों में पत्थर और डंडे हैं. ये लोग खेतों की ओर पुलिसवालों को दौड़ा रहे हैं. इसी बीच घायल सुमित दिखाई देता है जिसके साथी उसे सहारा देकर ले जाते दिखते हैं. कुछ युवकों की आवाजें सुनाई देती हैं और हाथ में बंदूक लिए एक पुलिसवाला भी दिखता है. वीडियो खत्म होने से ठीक पहले एक पुलिसवाला खेत में गिरा दिखाई देता है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि वो कौन है. माना जा रहा है कि ये इंस्पेक्टर सुबोध ही हैं.
नाबालिगों को बनाया आरोपी
पुलिस ने गोकशी के मामले में दो नाबालिगों को आरोपी बनाया है जिसकी चर्चा शहर भर में हो रही है. दरअसल पुलिस ने गोकशी को लेकर भी मामला दर्ज किया है और उसके बाद हुए हंगामे के मामले में भी केस दर्ज किया गया है. गोकशी के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को भी आरोपी बना दिया है. आरोपी बच्चों में से एक के पिता ने बताया कि वो अपने बच्चे को लेकर थाने भी पहुंचे थे जहां पर मोबाइल नंबर आदि लिख लिया गया. दूसरा बच्चा उनका भतीजा है. 10-11 साल के इन लड़कों के नाम गोकशी में आने से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.