यूपी: राज्य मंत्री अनिल शर्मा का विवादित बयान, राहुल गांधी पर देश विरोधी होने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने विवादित बयान दिया है. शर्मा ने कहा कि हम चीनी समान के बहिष्कार के साथ हैं मगर जो चीनी लोग यहां बैठे हैं हमें उनका भी तिरस्कार करना होगा.
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य मंत्री अनिल शर्मा का विवादित बयान सामने आया है. मंत्री ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'देश में कुछ काली भेड़ हैं जिनको मैं चीनी सामान मानता हूं.' अनिल शर्मा ने राहुल गांधी पर देश विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी के परिवार और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच समझौता एक दूसरे के हितों की रक्षा करने का हुआ था. चीन का हित तो भारत की जमीन कब्जाने में है, भारत के सैनिकों की शहादत करने में है, लेकिन आपका क्या हित है.'
राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि 'नेहरू गांधी परिवार देश का नाम इसलिए लेते हैं कि जब ये राष्ट्र का नाम लेंगे तभी देश की जनता इनका साथ देगी. सवाल करने वाले ये वो लोग हैं जो देश के खिलाफ निगेटिव बात कहते हैं. ये जो कहते हैं वो देश के खिलाफ एक साजिश का हिस्सा होती है. आर्म्स फोर्स स्पेशल एक्ट को हटाने की बात करते हैं. आतंकवादियों के खिलाफ बनने वाले कानून का विरोध करते हैं. ये शहादत को नहीं जानते, शहादत को लेकर प्रश्न पूछते हैं. ये तो इटली से आए हैं. ये आजादी के नारे लगाने वाले लोग, जेएनयू जाने वाले और सेना के जनरल को गली का गुंडा कहने वाले लोग हैं, जो पूछ रहे हैं कि शहादत कैसे हुई.'
अनिल शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'जिसने जन्म लिया है वह एक दिन मरता भी है, लेकिन धरती पर सर्वोच्चय बलिदान देने के बाद वह पूजनीय हो जाता है. कारगिल और 1971 के युद्ध मे भी जवानों ने शहादत दी थी. मंत्री ने यह भी कहा कि हम चीनी समान के बहिष्कार के साथ हैं मगर जो चीनी लोग यहां बैठे हैं हमें उनका भी तिरस्कार करना होगा. योगी सरकार के राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है.
यह भी पढ़ें: