दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस जलकर राख, 4 यात्रियों की मौत
दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के निकट सोमवार की रात आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग बुझाई, लेकिन तबतक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.
नई दिल्ली: दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के निकट सोमवार की रात आग लग गई. आग इतनी खतरनाक थी कि इसमें बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना में एक बच्चा, एक महिला समेत 4 यात्री जिंदा जल गए.
घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम, डीएम पीके उपाध्याय, एसपी अजय शंकर राय और एएसपी ओमप्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग बुझाई, लेकिन तबतक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.
बस में कितने यात्री सवार थे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. सीओ सिटी का कहना है कि बस अंदर से पूरी तरह बंद है. बस को काटने के बाद ही हताहत हुए लोगों की वास्तविक संख्या का पता लगेगा.
घायलों का इलाज कराया जा रहा है. आग की कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी. हालांकि, जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद पर निशाना साधते हुए CM योगी बोले- आतंकी मसूद अजहर के दामाद हैं ये लोकसभा चुनाव में आज दिग्गजों का नामांकन, नागपुर में गडकरी, गाजियाबाद में वी के सिंह, गया में मांझी और श्रीनगर में फारुक अब्दुल्ला भरेंगे पर्चा. बोट यात्रा के बाद अब ट्रेन से दिल्ली से अयोध्या तक सफर करेंगी प्रियंका गांधी, हनुमानगढ़ी मंदिर में करेंगी पूजा देखें वीडियो-