अलीगढ़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई दुर्घटना के बाद प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के पैदल या किसी ट्रक पर बैठकर जाने पर रोक लगा दी थी. राज्य सरकार ने जिलेवार आदेश दिए हैं कि ऐसे मजदूरों को शेल्टर होम में रोका जाए और इनके जाने की व्यवस्था की जाए. इसे देखते हुए अलीगढ़ में प्रशासन मुस्तैद है। पैदल जा रहे विभिन्न जगहों के लोगों को शेल्टर होम में रुकवाया गया है और आज इनके लिए बसों की व्यवस्था की. हालांकि व्यवस्था में थोड़ी देरी हुई जिस पर कुछ मजदूर नाराज भी दिखे. लेकिन सरकारी व्यवस्था है देर तो लगेगी.


अलीगढ़ के बाईपास पर प्रशासन के द्वारा ऐसे मजदूरों के लिए को उनके गंतव्य स्थानों के लिए अलग-अलग बसों में बैठाकर भेजा जा रहा है. इन मजदूरों को रविवार को पैदल जाते हुए प्रशासन ने रोका था व शेल्टर होम में रुकवाया था. यह लोग पैदल अपने अपने घरों के लिए परिवार सहित जा रहे थे. जिसके बाद कल प्रशासन ने इन सभी को वहीं पास में बने एक शेल्टर होम में रोक दिया था. आज इनके लिए प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की. कई मजदूर परिवार काफी दूर-दूर से थे जिनको अलग बसों के माध्यम से प्रशासन ने उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने शेल्टर होम में जाकर मजदूरों को बताया कि उनके लिए बसों की व्यवस्था की गई है वो लोग दौड़ लगाने लगे.


अलीगढ़ के एसडीएम संजीव ओझा ने बताया कि हमारे यहां पर दो तरह के मजदूर हैं. एक तो वह जो पैदल चल कर आ रहे थे इनको हमने पास ही एक लॉज में बने शेल्टर होम में रुकने की व्यवस्था की थी और दूसरे वह मजदूर हैं जो विभिन्न प्रांतों से ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं. इनको एक अलग जगह पर रोकने की व्यवस्था की गई है. उन लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं जिनकी जांच के लिए भेजा जाएगा. कल जिन लोगों को हमने रोका था अब उन मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक जाने के लिए हमने बसों की व्यवस्था की है. अलग अलग बसों के माध्यम से सभी को उनके स्थानों पर भेजा जा रहा है.


वहीं मजदूरों ने बताया कि हम अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं. कल हम पैदल चलते हुए जा रहे थे तो प्रशासन ने हम को रोककर शेल्टर होम में रुकवा दिया. अब आज उन्होंने बसों की व्यवस्था करने की बात कही थी और बसों के आने में थोड़ी देर जरूर हो रही है. कुल मिलाकर प्रशासन अब पैदल जाने वाले जो मजदूर हैं उनको बसों के माध्यम से भेजने की व्यवस्था कर रहा है. शायद अब दुर्घटनाओं में कमी जरूर आएगी.