बिहार:अपराधियों के हौसले बुलंद, बेतिया में दिन-दहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक कारोबारी की हत्या गोली मारकर कर दी. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. मामले पर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लिया गया है.
बेतिया: बिहार में अपराधियों के मन से कानून व्यवस्था का भय खत्म हो गया है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के पश्चिम चंपारण जिले से सामने आया है. यहां मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने 30 साल के एक कारोबारी की शनिवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी.
बेतिया सदर के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पंकज कुमार रावत ने बताया कि मरने वाले कारोबारी की पहचान बेतिया नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग निवासी संजीव कुमार उर्फ लड्डू के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि यह घटना कालीबाग पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय संजीव कुमार अपनी हार्डवेयर की दुकान पर थे, इसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें सड़क के दूसरी ओर बुलाया और उन पर तीन गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि कुमार को एमजेके अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसडीपीओ पंकज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मरने वाले के परिवार के बयान पर कालीबाग इलाके की ही एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें-
राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान ने आतंकवाद को नहीं रोका तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता
आर्थिक मंदी को लेकर बोले यशवंत सिन्हा- 'मंत्रियों के अटपटे बयानों से सुधार नहीं होने वाला'
शरद पवार बोले- पाकिस्तान में मिला था बहुत प्यार, पड़ोसी देश को मुद्दा बनाकर पैदा किया जा रहा है डर