बिहार के बक्सर में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों समेत चार की मौत
बिहार के बक्सर में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. नावानगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा ओपी के गिरधर बराव गांव में दो सगी बहनों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. ये दोनों स्कूल से आने के बाद अपने पिता के खाना लेकर जा रही थीं.
बक्सर: बिहार के बक्सर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया. पहली घटना सोनवर्षा ओपी के टिकपोखर गांव के बधार की है, जहां खेत में काम कर रही मीना देवी नाम की महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों ने एनएच 30 को जाम कर कुछ समय के लिए हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. स्थानीय प्रशासन की तरफ से मुआवजे के आश्वासन के बाद हंगाम खत्म हुआ.
दूसरी घटना भी नावानगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा ओपी के गिरधर बराव गांव में हुई. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बहन स्कूल से आकर बधार में काम कर रहे अपने पिता और भाई के लिए खाना लेकर जा रही थीं. लोगों ने बचाने की कोशिश की और तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
तीसरी घटना कृष्णब्रह्म्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में हुई जंहा आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 57 वर्षीय हरिशंकर यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इससे पहले 24 जुलाई को बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 13 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी देखें