नई दिल्ली: नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. बिहार में भी विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही है. अब शनिवार को इसी के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यव्यापी बंद का एलान किया. बंद के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है.


प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़


आरजेडी और दूसरे पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने बिहार बंद के दौरान जमकर तोड़फोड़ की. पटना में सैकड़ों समर्थकों ने जमकर लाठियां चलाई और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया. भागलपुर में बंद के दौरान कई जगहों पर वाहनों के शीशे तोड़े गए. प्रदर्शनकारियों में भारी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं.


ट्रेने रोकी गई


बिहार में बंद के दौरान कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अररिया में एक ट्रेन रोक दी. दरभंगा और वैशाली में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क बंद कर दी. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को आरजेडी समर्थक कार्यकर्ताओं ने रोका.


हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर NH 22 जाम


नागरिकता कानून के विरोध में RJD कार्यकर्ताओ ने NH पर जमकर बवाल काटा. बंद समर्थकों ने हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर NH 22 को भगवानपुर में बंद कराया. RJD कार्यकर्ताओ का भैसे के साथ NH की बंदी की. भैसों के ऊपर पोस्टर टांगे, पोस्टरों पर लिखा काला कानून नहीं चलेगा. सुबह से ही NH पर टायर जला RJD समर्थक बंद के समर्थन में जमे हुए हैं.

डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तेजस्वी यादव


पटना में नागरिकता कानून के विरोध में बुलाए गए आरजेडी के बंद में पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे. तेजस्वी यादव, हाथ में तख्ती और नारेबाजी के बीच अपना प्रदर्शन जारी रहा. नीतीश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की.


प्रयागराज: नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन, दस हज़ार से ज़्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज


येदुयरप्पा सरकार में मंत्री सीटी रवि की चेतावनी- ‘बहुसंख्यकों ने संयम खोया तो हो सकती है गोधरा जैसी स्थिति’