लखनऊ: मदरसों में ड्रेस कोड पर अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई विचार नहीं है न ही ऐसा कोई फैसला लिया है. लक्ष्मी नारायण अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री है जबकि इस मामले पर बयान देने वाले मोहसिन रजा राज्य मंत्री हैं.
बता दें कि राज्य मंत्री मोहसिन रजा के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के बयान के बाद मदरसा दारुल उलूम फिरंगी महल ने अपना विरोध जताया था. क्लर्क मोहम्मद हारून ने कहा, ''मदरसों के लिए क्या अच्छा है, ये तय करना हम पर छोड़ दें. मदरसों में मुश्किल से 1 से 2 फीसदी मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं,सरकार को चिंता नहीं करनी चाहिए.''
वहीं मुस्लिम क्लर्क सुफियान निजामी ने कहा था कि इस देश में चल रहे सभी मदरसे और कॉलेजों के लिए ड्रेस कोड सरकार द्वारा तय नहीं किया जाता है. यह निर्णय उस संस्थान की प्रबंध समिति का होता है. तो, मदरस के खिलाफ ऐसा भेदभाव क्यों?''
बता दें कि मोहसिन रजा ने एलान किया था कि योगी सरकार अब यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड लाने की तैयारी में है. मदरसों के बच्चे अब कुर्ता पायजामा की जगह पैंट शर्ट पहनेंगे.
क्या यूपी में मदरसों के बच्चों के ड्रेस कोड बदलेंगे? राज्य मंत्री के उलट कैबिनेट मंत्री ने किया खारिज
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Jul 2018 01:14 PM (IST)
बता दें कि राज्य मंत्री मोहसिन रजा के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के बयान के बाद मदरसा दारुल उलूम फिरंगी महल ने हज अपना विरोध जताया था. कलर्क मोहम्मद हारून ने कहा, ''मदरसों के लिए क्या अच्छा है, ये तय करना हम पर छोड़ दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -