लखनऊ: बीते चार साल में देश के कुल 76 आईएएस अधिकारियों के कैडर में फेरबदल किया गया है. सबसे ज्यादा कैडर परिवर्तन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारियों के हुए हैं. यह तथ्य आरटीआई के तहत दी गई सूचना में सामने आए हैं.


मुन्ना बजरंगी हत्याकांड : इन सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस


कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा लखनऊ स्थित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर को दी गई सूचना के अनुसार 1 जनवरी, 2014 से अब तक भारत सरकार द्वारा देश में कुल 76 आईएएस अफसरों का कैडर परिवर्तन किया गया.


विश्व हिन्दू परिषद ने कहा- हमें विश्वास है, अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर


जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
इनमें पूर्वोत्तर राज्यों से 24 अफसरों का अन्य राज्यों में कैडर परिवर्तन हुआ, जिसमें असम-मेघालय कैडर से 9, मणिपुर से 4, त्रिपुरा से 4 और नगालैंड से 7 आईएएस अफसर शामिल हैं. इसी प्रकार इन 04 वर्षों में सिक्किम से 03 और जम्मू एवं कश्मीर से 6 आईएएस अफसरों का कैडर परिवर्तन किया गया. देखने वाली बात यह है कि मुश्किल समझे जाने वाले इन राज्यों में अन्य राज्यों से एक भी आईएएस अफसर का कैडर परिवर्तन नहीं हुआ.


इसके विपरीत अधिकतम 12 आईएएस अफसर क्रमश: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में अपना कैडर परिवर्तन करवा पाने में सफल रहे जबकि 8 आईएएस अफसरों के एगमट कैडर, जिसमें दिल्ली भी आता है, और 07 आईएएस अफसरों के हरियाणा राज्य में कैडर परिवर्तन किए गए.


यूपी वालों के लिए राहत की खबर, जल्द खत्म हो सकता है झमाझम बारिश का इंतजार


नूतन के अनुसार, इससे साफ है कि उत्तर प्रदेश आईएएस अफसरों के कैडर परिवर्तन के लिए पसंदीदा राज्य है.