मेरठ: होटल रूम्स बुकिंग एप के जरिए विदेशी लड़कियों को बुलाकर मेरठ में लंबे समय से वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी. पुलिस ने दो होटलों में छापा मारकर 18 युवक युवतियों को पकड़ा है जिनमें दिल्ली और कोलकाता की युवतियों के अलावा रूस से आई एक लड़की भी शामिल है. पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है.

मेरठ के सदर बाजार स्थित रणजीत होटल पर पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां एक दर्जन लड़के-लड़कियां अलग-अलग कमरों में मिले. छापा लगने की सूचना लीक होने के चलते होटल का मालिक और मैनेजर पहले ही फरार हो चुका था. सभी जोड़ों से जब बात की गई तो उन्होंने होटल में मौजूद होने के अलग-अलग कारण बताए.



सभी के बालिग होने के चलते उनको छोड़ दिया गया. सभी लड़के लड़कियां मेरठ देहात इलाके के रहने वाले थे. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दूसरा छापा नौचंदी इलाके के सूरजकुंड में पुलिस ने मारा. राजपैलेस नाम के इस होटल में जब पुलिस पहुंची तो 5 कमरों से लड़कियां बरामद हुई. इन लड़कियों में एक विदेशी लड़की भी थी जो रूस की निवासी है. इसके अलावा 2 लड़कियां दिल्ली से और पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आई हुई दो लड़कियों को भी पुलिस ने होटल से बरामद किया है.



पुलिस ने होटल के कमरों की जब तलाशी ली तो काफी आपत्तिजनक चीजें और अश्लील सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने एक लड़की के कमरे से एक युवक की भी गिरफ्तारी की है जो ग्राहक के रूप में कमरे में मौजूद था.

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि होटल बुकिंग करने वाली एप्स के जरिए इस होटल में कमरे मुहैया कराए जाते थे. होटल का प्रबंधन विदेशी लड़कियों की सेवाएं वेश्यावृत्ति के लिए उपलब्ध कराता था. बुकिंग होने के बाद दिल्ली से लड़कियां मेरठ भेजी जाती थी और काम होने के बाद उन्हें फिर से दिल्ली भेज दिया जाता था. लड़कियों को प्रोफाइल होटल मैनेजमेंट ग्राहकों को ऑनलाइन मुहैया कराता था.



रूस से आई विदेशी लड़की का वीजा 15 अक्टूबर तक का है और बाकी राज्यों से आई लड़कियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों होटलों को अनुज्ञप्ति के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए गए है. लड़कियों से पूछताछ जारी है. इस मामले में पूछताछ के बाद लड़कियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.