कैप्टन अमरिंदर सिंह की केंद्र से मांग- गरीबों के खाते में भेजे जाएं 10-10 हजार रुपये
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी गरीबों के खाते में सीधे कैश भेजने की वकालत करते रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार के सामने उसी तरह की मांग को दोहराया है.
कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. लॉकडाउन के दौरान करोड़ो लोगों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऐसे वक्त में गरीबों और मजदूरों के खाते में सीधे पैसे भेजने की वकालत करते रहे हैं. राहुल गांधी की इस मांग को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी साथ मिला है. अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार से गरीबों के खाते में पैसे भेजने की मांग की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से गरीबों को दस हजार रूपये भेजने की मांग की. इसके साथ ही पंजाब के सीएम ने लघु एवं मध्यम उद्योगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की .
कांग्रेस पार्टी के 'स्पीक अप इंडिया' अभियान के तहत एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार गरीब लोगों को 10 हजार रूपये दे. उन्होंने कहा कि सरकार यह राशि उन गरीबों को प्रदान करे जो अन्न उत्पादन में मदद के अलावा फैक्ट्रियों में काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता देने की मांग की.
कोरोना वायरस से हुई 40 लोगों की मौत
बता दें कि पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से दो और लोगों की मौत हो गई जबकि 19 नए मामले सामने आए. गुरुवार तक पंजाब में कोरोना वायरस से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक राज्य में 1946 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. पूरे देश में 1.58 लाख कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से की बात, लॉकडाउन 5 को लेकर मांगे सुझाव