कानपुर: एक बारात विदा हो रही थी, थोड़ी दूरी पर एक शख्स अपने बेटे को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. अचानक उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जान नहीं गई. पूरा वाकया सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है.
कानपुर के गोविंद नगर इलाके में महोबा से आई एक बारात की विदाई हो रही थी. पास में ही एक शख्स अपने बेटे को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. नौसिखिया ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया.
दूल्हे ने शराब पीकर मांगा दहेज, दुल्हन ने बुलाई पुलिस
हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. गुस्साए लोगों ने बाप-बेटे को पीट डाला. घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायल अभी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
दोनों पक्षों में समझौता हो गया है लेकिन यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार मोड पर धीरे चल रही है लेकिन अचानक वह बहुत तेज स्पीड में आती है और लोगों को रौंद देती है. इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो जाती है.