मुंबई: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पॉर्नोग्रॉफी वाले वीडियो के अपलोड होने के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार आवाज उठाई जा रही है. राज्यसभा में ये मामला उठ चुका है. केंद्र सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने की शिकायत की गई और शायद इस पर पुलिस भी अब सख्त होती नजर आ रही है.


मुंबई के पास नालासोपार इलाके में फेसबुक पर बच्चों के अश्लील वीडियों अपलोड करने वाले 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिन 17 लोगों के खिलाफ नाला सोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. उन सबके आईपी एड्रेस अलग-अलग हैं और वो नालासोपारा इलाके में आते हैं. नाला सोपारा पुलिस के मुताबिक ऐसी शिकायत आने के बाद इन लोगों के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक इस चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ें तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है.


बता दें कि हाल ही में देखने को मिला है कि सोशल मीडिया खास कर फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए ऐसे चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के वीडियों अपलोड करने वालो पर फेसबुक की खास नजर है. चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वाले वीडियो अपलोड करने वाले कीवर्ड को ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. साथ ही सरकार पॉक्सो कानून में चाइल्ड पोर्नोग्राफी की परिभाषा को व्यापक बनाने और इसकी ऑनलाइन निगरानी के तंत्र को मजबूत बनाने के तकनीकी सुझाव पर भी काम कर रही है.


इस विषय से संबधित ऐसे बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस भी ये अपील कर रही है कि मां-बाप अपने बच्चों पर ध्यान रखें. वो किससे मिलते हैं और कहां जाते हैं उस पर नजर रखें ताकि ऐसे रैकेट जो चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को अपना धंधा बना चुके हैं, उनसे बचा जा सके. साथ ही बच्चों को लेकर अगर कोई व्यक्ति ऐसी हरकत करते संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए.


ये भी पढ़ें


जम्मू पुलिस को बड़ी मिली सफलता, जैश के तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: ब्रजेश ठाकुर समेत 11 को उम्रकैद की सजा, पढ़ें इस मामले में कब-कब क्या हुआ