एक्सप्लोरर
Advertisement
फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर सहारनपुर में भी केस दर्ज, सरकारी खजाने को लगाया करोड़ों का चूना
यूपी की फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर सहारनपुर में भी केस दर्ज किया गया है. शिक्षिका ने सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगाया है.
सहारनपुर: यूपी में चर्चित फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला पर सहारनपुर में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. सहारनपुर के साथ ही प्रयागराज, बागपत, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, समेत कई जिलों में शिक्षिका की तैनाती पाई गई. जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के मुजफ्फराबाद के कस्तूरबा गांधी स्कूल की तैनाती से फर्जी शिक्षिका ने एक लाख 17 हजार वेतन लिया. मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनकपुरी थाने में अनामिका शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
पूरा मामला क्या है
दरअसल, सहारनपुर में फर्जी शिक्षिका द्वारा सरकारी वेतन लेने का मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षिका द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षिका का कार्य किया जा रहा था और सरकार के खजाने को चूना लगाने का काम शिक्षिका द्वारा लगातार किया जा रहा था.
इससे पहले भी यह शिक्षिका उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शिक्षिका का कार्य कर सरकारी खजाने को चूना लगाने का काम करती रही है. वहीं, शिक्षिका की पोल सहारनपुर में भी खुली है. शिक्षिका सहारनपुर के मुजफ्फराबाद के कस्तूरबा गांधी स्कूल में तैनात थी, जब शिक्षिका की जांच कराई गई, तो शिक्षिका फर्जी पाई गई. जिसमे सहारनपुर बीएसए ने शिक्षिका के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion