आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में मुगल शंहशाह शाहजहां के उर्स के अंतिम दिन गुरुवार को चादरपोशी के दौरान कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने का दावा किया जा रहा है.


नारेबाजी का कथित वीडियो भी वायरल हुआ है. ताजगंज थाने ने एएसआई की तहरीर पर अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


इस संबंध में थाना सदर के क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल ने बताया कि एएसआई की ओर से अज्ञातों के खिलाफ नारेबाजी को लेकर तहरीर दी गयी है.


पुलिस की एक टीम वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है. मालूम हो कि ताजमहल में मुगलों के पांचवें बादशाह शाहजहां का 364वां उर्स गुरुवार को खत्म हुआ है.


इन खबरों को भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री अपने पांच सालों के कार्यकाल की एक उपलब्धि तक नहीं बता सकते- प्रियंका गांधी


योग में सूर्य नमस्कार नहीं कर सकते तो चंद्र नमस्कार करो- उप राष्ट्रपति


आतंकियों को छोड़ने की गलत परंपरा बीजेपी सरकारों की है, बीएसपी की नहीं- मायावती


शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रसपा का घोषणा पत्र जारी, 20 लाख नौकरियों का वादा


कन्नौज सीट पर डिंपल यादव आज करेंगी नामांकन, अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद