सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार की देर शाम चावल की क्वालिटी ठीक दर्ज करने के नाम पर राइस मिलर से एक लाख रुपये घूस लेते भारतीय खाद्य निगम के दो अफसरों को एफसीआई गोदाम से रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
जिले के अहिरौली थाने के ग्राम असना निवासी सुबोध कुमार सिंह का कप्तानगंज थाने के बोदरवार बाजार में राइस मिल है. बताया जा रहा है कि काफी समय से भारतीय खाद्य निगम के अफसर उनसे चावल को गुणवत्तायुक्त बताने के नाम पर रुपये लेते आ रहे थे.
घूसखोरी को लेकर वह पूरी तरह से तंग आ चुके थे और इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का मन मन बनाया. इसी दो जुलाई को वह लखनऊ पहुंच कर सीबीआई के एसपी से मिलकर शिकायत की.
इसके बाद सीबीआई की एंटी करप्शन की दस सदस्यीय टीम, संदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बुधवार सुबह ही पडरौना पहुंच गई थी और दोनों अफसरों पर निगाह रख रही थी. जैसे ही राइस मिलर पहुंचे तो अफसर उनसे चावल को गुणवत्तायुक्त बताने के नाम पर एक लाख रुपये घूस ले रहे थे.
टीम ने कंट्रोल मैनेजर बृजेश कुमार, डिपो इंचार्ज सुशांत को धर दबोचा. टीम पकड़े गए अधिकारियों से सर्किट हाउस में देर शाम तक पूछताछ करती रही. टीम ने पकड़े गए घूसखोर अधिकारियों को शुक्रवार को सीबीआई के लखनऊ स्थित चार नंबर कोर्ट में पेश किया.