उन्नाव गैंगरेप केस: CBI ने गिरफ्तार किए यूपी पुलिस के दो सबइंस्पेक्टर
सीबीआई ने उन्नाव में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली: सीबीआई ने उन्नाव में एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार किया. इस नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि उपनिरीक्षक अशोक सिंह भदौरिया और उप निरीक्षक कामता प्रसाद सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों उन्नाव जिले में माखी थाने में तैनात थे. दोनों फिलहाल निलंबित हैं.
वाराणसी फ्लाइओवर हादसा: फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सुबूत, ड्रोन से कराई गई फोटोग्राफी
अधिकारियों ने बताया कि दोनों को सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों को आपराधिक साजिश और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि उन्नाव की एक युवती ने आरोप लगाए थे कि 4 जून 2017 को उसके साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने रेप किया. आरोप है कि शशि सिंह नाम की महिला नौकरी का झांसा देकर युवती को विधायक कुलदीप सेंगर के पास लाई थी जहां उसके साथ रेप किया गया.