लखनऊ: उन्नाव बलात्कार मामले में आज सीबीआई ने आरोप पत्र दायर कर दिया है. इसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को नामजद आरोपी बनाया गया है. 17 वर्षीय पीड़िता से कथित तौर पर बलात्कार करने को लेकर बीजेपी विधायक जेल में हैं. इसके पहले सीबीआई ने पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के सिलसिले में सेंगर के भाई और चार अन्य के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था.


सूत्रों ने बताया कि आरोपपत्र लखनऊ में एक विशेष सीबीआई अदालत में दायर किया गया और इसमें सेंगर और उसके कथित सहयोगी शशि सिंह का नाम मामले के आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.


मुन्ना बजरंगी की हत्या से सहमे मुख्तार अंसारी, दो दिन से बैरक से नहीं निकले बाहर


पीड़िता ने किया था आत्मदाह करने का प्रयास


17 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने आवास पर पिछले साल उससे उस वक्त बलात्कार किया जब वह नौकरी मांगने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ उसके पास गई थी.वह न्याय पाने के लिये दर-दर भटक रही थी और उसने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास भी किया था.


यूपी वालों के लिए राहत की खबर, इन जिलों में होगी बारिश


जेल में हो गई थी पीड़िता के पिता की मौत


पीड़िता के पिता विधायक के खिलाफ बलात्कार के संबंध में मामला दर्ज कराने के लिए गत तीन अप्रैल को अदालत की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आए थे. शाम में आरोपी ने उनके साथ कथित तौर पर गाली-गलौज की और उनकी पिटाई की. इसमें उन्हें गंभीर चोट आई. उनपर स्थानीय पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और उन्हें जेल में डाल दिया, जहां इलाज के अभाव में गत आठ अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई.


मां के साथ सो रही चार साल की बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, बनाया हवस का शिकार


बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लिए फांसी की सजा की मांग कर चुकी है पीड़िता


बता दें कि पीड़िता उसका रेप करने और उसकी पिता की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लिए फांसी की सजा की मांग कर चुकी है. गौरतलब है कि उन्नाव की एक युवती ने आरोप लगाए थे कि 4 जून 2017 को उसके साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने रेप किया. आरोप है कि शशि सिंह नाम की महिला नौकरी का झांसा देकर युवती को विधायक कुलदीप सेंगर के पास लाई थी जहां उसके साथ रेप किया गया.


वायरल हुआ था लड़की के पिता का वीडियो


लड़की के पिता की मृत्यु से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे विधायक के भाई और अन्य द्वारा पुलिस की मौजूदगी में पीटा गया और उस पर राइफल के बट से हमला किया गया. मामले के बाद शर्मिंदगी का सामना कर रही राज्य की बीजेपी सरकार ने इस वर्ष अप्रैल में एक सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.