कोलकाता: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई कोई भी कार्रवाई करने को आजाद है. उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर के राज्य संचालित बालिका गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच के लिए कहा है और पटना हाई कोर्ट की तरफ जांच की निगरानी के लिए भी कहा है.
डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘सीबीआई कार्रवाई करने के लिए आजाद है. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा.’’उन्होंने ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह घटना का ना तो विपक्ष ने और ना ही मीडिया ने खुलासा किया. सुशील मोदी ने कहा, ‘‘बिहार सरकार ने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) को ऑडिट का काम सौंपा जिसमें इस तथ्य का खुलासा हुआ और यह मामला प्रकाश में आया.’’
उधर मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी बिहार और दिल्ली सहित पूरे देशभर में धरना करेगी. उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर नीतीश कुमार से जवाब मांगने के लिए आरजेडी धरना करेगी. इस दौरान बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और अपराध की बढ़ती दूसरी घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार से जवाब मांगा जाएगा.