नई दिल्ली: मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई. एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने अपनी पड़ताल शुरू भी कर दी है. सीबीआई की एक टीम बालिका गृह भी पहुंची लेकिन गेट पर ताला लगा होने की वजह से जांच अधिकारी वापस लौट गए. शनिवार को ही तिरहुत रेंज के आईजी और डीआईजी ने इस बालिका गृह का दौरा किया था जिसमें उन्हें कुछ दवाइयां मिली थीं जिसके बाद दो डॉक्टरों की टीम बुलाई गई. जानकारी के मुताबिक़ जो दवाइयां यहां से बरामद हुई थीं उनमें से कुछ मिर्गी रोग के इलाज में इस्तेमाल होती हैं.


डॉक्टरों के मुताबिक़ अगर ये दवाइयां किसी सामान्य व्यक्ति को दी जाएं तो उसे बेहोशी भी आ सकती है. बालिका गृह की बच्चियों ने कोर्ट में बयान दिया है कि उन्हें हर रात खाने में नींद की दवाई दी जाती थी जिससे वो बेहोश हो जाती थीं और उसके बाद इनका यौन शोषण किया जाता था. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि मिर्गी रोग की जो दवाइयां यहां से बरामद हुई हैं क्या उनका इस्तेमाल बच्चियों को बेहोश करने के लिए होता था या वाक़ई में यहां रहने वाली बच्चियों में कोई मिर्गी रोग से ग्रसित थी. फ़िलहाल जांच सीबीआई के हवाले हो चुकी है और सम्भावना है कि समाज कल्याण विभाग और बाल संरक्षण इकाई के कई अधिकारी नप सकते हैं.

मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह रेप कांड पर सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई की टीम ने कल मुजफ्फरपुर के एसपी केस से संबंधित सभी दस्तावेज हासिल कर लिए. अभी तक पुलिस इस मामले जांच कर रही था लेकिन अब सीबीआई नए सिरे से जांच करेगी. इस मामले में कई हाईप्रोफाइल लोगों का नाम भी सामने आ रहा है, सूत्रों के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई इन लोगों से भी पूछताछ करेगी.


विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है, इसी के चलते राज्य सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. मुजफ्फरपुर कांड में नीतीश सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू कुमारी के पति पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि मंजू के पति का हॉस्टल में आना जाना था.


वहां रहने लायक माहौल नहीं : महिला आयोग
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा कि घटना के बाद जब हमलोग वहां गए तो देखा कि वहां रहने लायक माहौल नहीं था. वहां हमें कुछ दवाईयां भी मिलीं, जो गलत काम करने में इस्तेमाल किया जाता होगा. रहने की जगह बिल्कुल गोदाम जैसी थी. वहां हवा पानी की कुछ व्यवस्था नहीं थी. पटना में जब हमने लड़कियों से मुलाकात कि तो उनलोगों ने फोटो देखकर एक व्यक्ति को पहचान भी लिया है.


विपक्ष ने नीतीश पर लगाया लापरवाही का आरोप
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार है लेकिन नीतीश कुमार और सुशील मोदी सीबीआई जांच से भाग रहे है.तेजस्वी यादव ने कहा, '' हम इस मामले में सीबीआई जांच कराने की अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हम चाहेंगे कि यह जांच हाई कोर्ट की निगरानी में हो.’’ आरजेडी नेता ने कल आरोप लगाया था कि इस कांड में ऊंची पहुंच वाले कई लोग शामिल हैं, जिन्हें नीतीश कुमार सरकार बचाने का प्रयास कर रही है.