इलाहाबाद: आरपीएफ इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर सीबीआई की रेड, घंटो जांच करते रहे अफसर
संजय पाण्डेय इलाहाबाद और कानपुर स्टेशनों पर आरपीएफ इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहे हैं. मौजूदा समय में मुख्यालय में ही इंस्पेक्टर आर्मोरर के पद पर उनकी तैनाती है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन पर आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर कुछ शिकायतें हुईं थी.
इलाहाबाद: इलाहाबाद में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ज़ोन के हेडक्वार्टर में तैनात आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजय पांडेय के सरकारी आवास पर सीबीआई ने छापेमारी कर घंटों तलाशी ली है. कहा जा रहा है कि ये तलाशी अभियान आय से अधिक संपत्ति मामले में चलाया गया है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. रेलवे हेडक्वार्टर के जोनल ऑफिस की सरकारी कॉलोनी रेलगांव में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा.
सीबीआई की जांच टीम सबसे पहले नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के मुख्यालय में पहुंची. बाद में सीबीआई की टीम आरपीएफ के शस्त्र मरम्मत कार्यशाला भी गई. हैरत वाली बात ये रही कि सीबीआई की टीम दोनों ही जगहों से जल्द ही अपनी कार्रवाई समेटकर रेलगांव स्थित आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय पाण्डेय के सरकारी आवास में दाखिल हो गई. यहां कई घंटे तक सीबीआई के अफसरों ने जांच पड़ताल की.
संजय पाण्डेय इलाहाबाद और कानपुर स्टेशनों पर आरपीएफ इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहे हैं. मौजूदा समय में मुख्यालय में ही इंस्पेक्टर आर्मोरर के पद पर उनकी तैनाती है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरपीएफ में तेज तर्रार इंस्पेक्टर माने जाने वाले संजय पाण्डेय पर आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर कुछ शिकायतें हुईं थी. जिसको लेकर ही सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई की है. नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने सीबीआई की छापेमारी की पुष्टि कर दी है, लेकिन इसके पीछे क्या वजह है इस बारे में वह कुछ भी बोलने से बचते रहे.