अवैध खनन मामला: चर्चित आईएएस आधिकारी बी चंद्रकला के घर सीबीआई की छापेमारी
उत्तर प्रदेश कैडर की चर्चित डीएम बी चंद्रकला के घर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है. उनपर हमीरपुर की डीएम रहने के दौरान अवैध तरीके से लोगों को खनन पट्टे देने का आरोप है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर की चर्चित आईएएस आधिकारी बी चंद्रकला के घर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है. माइनिंग के मामले में हमीरपुर की पूर्व डीएम बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी चल रही है. बी चंद्रकला जब हमीरपुर की डीएम थी उसी समय के अवैध खनन मामले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है.
सीबीआई ने रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गए. चन्द्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियानों के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं. सीबीआई अवैध खनन माइनिंग केस में बीएसपी नेता सत्यदेव दीक्षित और एसपी एमएलसी रमेश मिश्रा के घर भी छापेमारी कर रही है.
Hamirpur: Central Bureau of Investigation (CBI) conducting raids at residences of BSP leader Satyadev Dikshit & SP MLC Ramesh Mishra in connection with the illegal sand mining case. pic.twitter.com/fahKaYkEoD
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2019
अधिकारियों ने बताया कि छापे उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के साथ ही दिल्ली में भी मारे गए. इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है. आईएस आधिकारी बी चंद्रकला पर आरोप है कि हमीरपुर और बुलंदशहर में जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने अवैध तरीके से अपने चहेतों को खनन पट्टे दिए थे.
कौन है बी चंद्रकला-
बी चंद्रकला उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से आंन्ध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. साल 2008 में वह आईएएस बनी थीं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बी चंद्रकला के लाखों फॉलोवर भी हैं. लगभग हर दिन वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट करती रहती हैं. उनकी कार्यशैली भी अन्य अधिकारियों से अलग है. कई बार अधिकारियों और ठेकेदारों को डांटते और फटकारते हुए उनका वीडियो वायरल होता रहता है.
यह भी पढ़ें-
हरियाणा में दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी, 10 लाख रुपए में कराया था लिंग परिवर्तन बिहार में अपराधी बेलगाम, बेगूसराय में व्यवसायी की घर में घुसकर हत्या देखें वीडियो-