UP में IAS अनुराग तिवारी की संदिग्ध मौत के मामले में होगी CBI जांच
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच होगी. यूपी की राजधानी लखनऊ में आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. कर्नाटक में तैनात IAS अनुराग का शव 17 मई को लखनऊ में मिला था.
It has been decided that investigation will be transferred to CBI:Arvind Kumar,Principal secy Home on IAS officer Anurag Tiwari's death case pic.twitter.com/ZmtSjLYgsw
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2017
आज अनुराग के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी. लखनऊ स्थित एनेक्सी में योगी से मिलने के बाद परिवार के लोग जब बाहर आए तो अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है.
मयंक तिवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि उन्हें स्थानीय पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. यह मामला दो राज्यों के बीच का है, लिहाजा इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाए." मुख्यमंत्री ने आज आईएएस के परिवार से कहा था कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी.
लखनऊ में मीराबाई मार्ग पर स्थित सरकारी स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे आइएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद से उनके परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं.