नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच होगी. यूपी की राजधानी लखनऊ में आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. कर्नाटक में तैनात IAS अनुराग का शव 17 मई को लखनऊ में मिला था.





आज अनुराग के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी. लखनऊ स्थित एनेक्सी में योगी से मिलने के बाद परिवार के लोग जब बाहर आए तो अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है.


मयंक तिवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि उन्हें स्थानीय पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. यह मामला दो राज्यों के बीच का है, लिहाजा इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाए." मुख्यमंत्री ने आज आईएएस के परिवार से कहा था कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी.


लखनऊ में मीराबाई मार्ग पर स्थित सरकारी स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे आइएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद से उनके परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं.