मेहनत किया लेकिन बिना तनाव के
नंदिनी ने कहा कि उन्होंने बिना किसी दवाब के रोजाना 4-5 घंटे पढ़ाई की. उन्होंने कभी किसी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. नंदिनी ने कहा कि क्लास में टीचर्स की बात पर पूरा ध्यान देना चाहिए. नंदिनी के मुताबिक उन्होंने NCERT की किताब से ही पढ़ाई की.
IIT से बनना चाहती हैं इंजीनियर
आगे चलकर नंदिनी IIT से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और इसलिए फिलहाल कोटा में तैयारी कर रही हैं. शामली के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि छोटे शहर से कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आप अपना बेस्ट देते हैं.
मन बहलाने के लिए करती हैं ये काम
नंदिनी ने कहा कि उन्हें डांस करना पसंद है. इसके अलावा मनोरंजन के लिए कभी TV देखती हैं तो कभी हैरी पॉटर वाली किताब पढ़ती हैं.
छात्रों को दी ये सलाह
छात्रों को उनकी सलाह भी यही है कि बिना किसी तनाव के पढ़ाई करें और साथ में जिस चीज से मन बहलता हो वो जरूर करें. दिलचस्प ये है कि नंदिनी ने जिस स्कूल से पढ़ाई की वो उनके पिताजी का ही है. हालांकि उन्होंने कहा कि स्कूल की बातें घर पर कभी नहीं होती थी. नंदिनी की सफलता का मंत्र है "डू योर बेस्ट ऐंड लीव द रेस्ट".
नंदिनी ने स्कूल के साथ-साथ पूरे शामली का नाम रोशन किया
नंदनी ने अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे शामली का नाम रोशन किया है. नंदनी शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी मार्शगंज में रहती हैं. नंदनी के परिवार में उसके माता पिता, दो भाई और दादा-दादी हैं. नंदनी का परिवार पढ़ा लिखा है. नंदनी के पिता ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और नंदनी की मां गृहणी हैं.