13 विद्यार्थियों के नाम- सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्षणेय, मान्या, आर्यन झा, तरुण जैन, भावना एन शिवदास, ईशा मदान, दिग्जोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन, शिवानी लाठ हैं.
पहला स्थान : 500 में से 499 अंक हासिल करने वाले छात्र
1) सिद्धांत पेंगोरिया (नोएडा)
2) दिव्यांश वाधवा (नोएडा)
3) योगेश कुमार गुप्ता (जौनपुर)
4) अंकुर मिश्रा (गाजियाबाद)
5) वत्सल वार्षणेय (मेरठ)
6) ईशा मदान (गाजियाबाद)
7) अपूर्वा जैन (गाजियाबाद)
8) शिवानी लाठ (नोएडा)
दूसरा स्थान : 500 में से 498 अंक हासिल करने वाले छात्र
आयुषी पुष्कर (लखनऊ)
मल्लिका मंडल (नोएडा)
पाखी वत्स (गाजियाबाद)
निशिता सिंह (गाजियाबाद)
प्रथम कुमार श्रीवास्तव (गाजियाबाद)
गौरव सिंह (उत्तर प्रदेश)
राधिका गुप्ता (नोएडा)
मनन गुप्ता (गाजियाबाद)
गार्गी गोयल (नोएडा)
पुष्पा चौधरी (गाजियाबाद)
जाह्ववी बिष्ट (गाजियाबाद)
ईशा श्रीवास्तव (लखनऊ)
तीसरा स्थान : 500 में से 497 अंक पाने वाले छात्र
सुहानी जोशी (गाजियाबाद)
शुभ अग्रवाल (मेरठ)
गौरी सिंह (गाजियाबाद)
आशिता सिंह पंवार (गाजियाबाद)
राघव सिंघल (गाजियाबाद)
आदित्य तोमर (गाजियाबाद)
अनमोल गुप्ता (नोएडा)
वैष्णवी सिंह (लखनऊ)
अरिजीत आलोक श्रीवास्तव (उत्तर प्रदेश)
पूर्ति श्रीवास्तव (उत्तर प्रदेश)
कुशाग्र रघुवंशी (नोएडा)
मेहुल गर्ग (गाजियाबाद)
इशिता अग्रवाल (गाजियाबाद)
रिद्धिमा गुप्ता (गाजियाबाद)
कौशल सिंह (उत्तर प्रदेश)
नित्यम प्रतीक (नोएडा)
कशीश मेहरोत्रा (गाजियाबाद)
दीपांशु बिसरिया (मेरठ)
बता दें इस बार 18 लाख बच्चों ने 19298 स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए 4974 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. वहीं, 2018 में 17567 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षी दी थी. उस वक्त 4460 एग्जाम सेंटर थे. इस साल यानि 2019 में 91.6 फीस भी छात्र पास हुए हैं. वहीं, 2018 में 86. 70 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. इस बार पासिंग परसेंटेज 4.40 फ़ीसदी बढ़ा है.
सीबीएसई ने कुछ दिनों पहले ही 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इसमें 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ टॉप किया है.
बता दें कि सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18.19 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. पिछले साल 10वीं परीक्षा का परिणाम 29 मई को जारी किया था. इस साल 86.07 फीसदी स्टूडेंट 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे. इनमें सफल होने वाले लड़के और लड़कियों का प्रतिशत 85.32 और 88.67 था.
इस परीक्षा में बैठे छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट-
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in ओपन करें
यहां ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें
यहां अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर इंटर करें
इन सारी जानकारी के बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा
इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें
पहले जानती तक नहीं थी, अब पति से ज्यादा मेरा नाम लेती हैं प्रियंका गांधी- स्मृति ईरानी
कुशीनगर की इन बेटियों से सचिन तेंदुलकर ने कराई शेविंग, कही ये बड़ी बात
नोएडा के फार्म हाउस में चल रही थी 'रेव पार्टी', पुलिस ने किया 192 को गिरफ्तार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI