पटना: सीबीएसई ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2018 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल बिहार की कल्पना कुमारी ने 99.99 फीसदी परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया नंबर 1 रैंक हासिल किया है. बिहार के शिवहर जिले की रहने वाली कल्पना ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं.


कल्पना के पिता राकेश मिश्रा डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग में लेक्चरर हैं. कल्पना तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है. उनके बड़े भाई आईआईटी गुवाहाटी में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं सबसे बड़ी बहन ने बीटेक के बाद इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज किया हुआ है. वे आने वाली 12 तारीख को डिफेंस मिनिस्ट्री ज्वाइन करने वाली हैं.


कल्पना ने जवाहर नवोदय विद्यालय, शिवहर से दसवीं की पढ़ाई की है. जबकि युगल किशोर जयमंगल महाविद्यालय, शिवहर से इसी साल बारहवीं की परीक्षा दी है. कल्पना ने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी.