नई दिल्ली: सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. पिछले बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है. मेघना को 12वीं बोर्ड एग्जाम में 500 में से 499 अंक मिले हैं. मेघना नोएडा के स्टेप बाई स्टेप स्कूल में पढ़ती हैं. वहीं दूसरे स्थान पर भी यूपी की ही लड़की है. गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है और वो दूसरे स्थान पर हैं. खास बात ये है कि टॉप-10 में छह स्टू़डेंट्स यूपी के हैं. इनके नाम हैं मेघना श्रीवास्तव, अनुष्का चंद्रा, सुप्रिया कौशिक, नकुल गुुप्ता, क्षितिज आनंद और अनन्या सिंह.


बता दें कि 5 मार्च से 27 अप्रैल 2018 तक सीबीएसई 12वीं के बोर्ड एग्जाम हुए थे. इस बार 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं वहीं पिछली बार 82.02 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है. जहां 88.31 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 78.99 प्रतिशत लड़के एग्जाम पास कर पाए हैं.


इस बार के रिजल्ट में खास बात ये है कि सरकारी स्कूल के ज्यादा बच्चे पास हुए हैं. सरकारी स्कूलों के 84.39 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं तो वहीं प्राइवेट स्कूल्स के छात्रों का पास प्रतिशत 82.50 है. अगर क्षेत्रवार देखें तो सबसे ज्यादा तिवेन्द्रम क्षेत्र के बच्चे पास हुए हैं. यहां के स्टूडेंट्स का पास परसेंटेज 97.32 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई है और तीसरे नंबर दिल्ली है. दिल्ली के 89 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.


यहां देखें वीडियो: